Suraj Jagan - Itni Si Baat

इतनी सी बात है
वक़्त के सौगात है
रेगके उछलता मैं
दौड़ता हर सड़क
वो सोचता सोचता
हर घड़ी सोचता
सोच के साला सब
करता है नरक
वो ओ

वक़्त तोह सिंगसा है
हरामी मेरी जात है
बस इतनी सी बात है बात है
वक़्त के सौगात है

इतनी सी बात है
वक़्त का सुआगत है
रेगके उछलता मैं
दौड़ता हर सड़क
वह सोचता सोचता
हर घड़ी सोचता
सोच के साला सब
करता है नरक
वो ओ

कैसी कैसी कैसी आग सुर तेरी
कैसी कैसी कैसी रौशनी
थोड़ा थोड़ा थोड़ा सा धुँआ है
थोड़ी थोड़ी थोड़ी राख भी

इसके संघ हम क्यों जले
दुनिया के साथ क्यूँ चले
खली हो दिल हो या भरा
हर हाल में हम तोह होले

इतनी सी बात है
वक़्त के सौगात है
रंगके उछलता मैं
दौड़ता हर सड़क

वो सोचता सोचता
सोच सोच सोचता
सोच के साला सब
करता है नरक
वो ओ

वक़्त तोह सिंगसा है
हरामी मेरी जात है
बस इतनी सी बात है बात है
वक़्त के सुआगत है

इतनी सी बात है
वक़्त का सुयभत है
रेंगके उछलता मैं
दौड़ता हर सड़क

वह सोचता सोचता
हर घड़ी सोचता
सोच के साला सब
करता है नरक
वो ओ

Written by:
ATIF AFZAL, VARUN GROVER

Publisher:
Lyrics © Royalty Network, Peermusic Publishing

Lyrics powered by Lyric Find

Suraj Jagan

Suraj Jagan

View Profile
Prague (Original Motion Picture Soundtrack) Prague (Original Motion Picture Soundtrack)