Abhijeet Bhattacharya, Aditya Narayan and चंदना दीक्षित - Khul Gaya Naseeb

खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
धोती कुर्ता छ्चोड़ा
मैने सूट बूट डाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
धोती कुर्ता छ्चोड़ा
मैने सूट बूट डाला

आया मैं बन तन के
ऐसे आया जैसे कोई जापान से
निकाला मैं इन रास्तो पे
देखो देखो ज़रा क्या शान से
हाथो में महगी घड़ी है
लाखो की इसकी च्छड़ी है
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
धोती कुर्ता छ्चोड़ा
मैने सूट बूट डाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला

बदला है ये रूप मेरा
बदला मेरा ये स्टाइल है
मारे खुशी के हूँ पागल
होतो पे देखो ना क्या स्माइल है
मस्ती मे ये तो है डूबा
लगता है कोई अजूबा
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
धोती कुर्ता छ्चोड़ा
मैने सूट बूट डाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
देख मेरे भाई राग बिरगी टाई
धोती कुर्ता छ्चोड़ा
मैने सूट बूट डाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला
खुल गया नसीब देखो साला
बन गया अग्रेज गाव वाला

Written by:
ANAND CHITRAGUPTA, MILIND CHITRAGUPTA, SAMEER LALJI ANJAAN

Publisher:
Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network, Shemaroo Entertainment Limited

Lyrics powered by Lyric Find

Abhijeet Bhattacharya, Aditya Narayan and चंदना दीक्षित

View Profile