Abhijeet Bhattacharya and Udit Narayan - Tadke Tadke

सुबह सवेरे
हे सुबह सवेरे नैना हो गए चार
सुबह सवेरे नैना हो गए चार
हाय तड़के तड़के हो तड़के ही तडके
हे तीखी निगाहों का हो गया वॉर
तीखी निगाहों का हो गया वॉर
हाय तड़के तड़के हो तड़के ही तडके
उनकी नज़र से नज़र क्या मिली
मुरझाये दिल की कली खिली
ऐ हुस्न वाले मिलजुल के चल
नज़रे चुरा के कहा चली
दिल लेके दिल दे न कर इंकार
हाय तड़के तड़के हो तड़के ही तडके
सुबह सवेरे नैना हो गए चार
हाय तड़के तड़के हो तड़के ही तडके

जीन्स अंग्रेजों वाली ऊँगली में
कार की चाबी
बल है कितने लम्बे ोये कूदि
मैनु लगे पंजाबी
दिल कहे बल्ले बल्ले
दिल कहे बल्ले बल्ले
ओये दिल कहे बल्ले बल्ले
दिल कहे बल्ले बल्ले
चलो थोड़ा आगे चले चलो
थोड़ा आगे चले
जीन्स अंग्रेजों वाली ऊँगली में
कार की चाबी
बल है कितने लम्बे कूदि
मैनु लगे पंजाबी
पूछ ले पूछ ले
हो न जाये कही गुस्सा
ज्यादा से ज्यादा तुझको पड़ जायेगा जुत्ता
हो आपस में बाते ही करते रहेंगे
या किसी लड़की से भी कुछ कहेंगे
कोई और करके जातां इनके दिल को
जीतेगा और हम तकते रहेंगे
ऐसी की तैसी
हे ऐसी की तैसी कुछ करना है यार
तड़के तड़के हो तड़के ही तडके
सुबह सवेरे नैना हो गए चार
तड़के तड़के हो तड़के ही तडके

देख वो कुरते वाली जिसकी है
बगल में कुत्ता
देख के मन करता है
क्या काश मैं होता कुता
देख वो कुरते वाली जिसकी है
बगल में कुत्ता
देख के मन करता है
काश मैं होता कुता
छोड़ यार छोड़ यार
होती है मगरूर सब
मगरूर तो हम भी है
पर बनेगी अपनी बात कब
मुझको तो कुछ कुछ यु लग रहा है
जादू हमारा असर कर रहा है
वो देख पीछे मुड़के ज़रा
डंडा पकड़ के कौन आ रहा है
लगता है अब तो
लगता है पड़ेगी हमको मर
तड़के तड़के हो तड़के ही तडके
सुबह सवेरे नैना हो गए चार
तड़के तड़के हो तड़के ही तडके
तीखी निगाहों का हो गया वॉर
तड़के तड़के हो तड़के ही तडके

Written by:
ANAND RAJ ANAND

Publisher:
Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network, Shemaroo Entertainment Limited

Lyrics powered by Lyric Find

Abhijeet Bhattacharya and Udit Narayan

View Profile