चित्रा सिंघ and Jagjit Singh - Rishta Yeh kaisa Hai

रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं

पहचान जिस से नही थी कभी
अपना बना हैं वही अजनबी
रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं

तुम्हे देखती ही रहु मैं हमेशा
मेरे सामने यूँ ही बैठे रहो तुम
करू दिल की बाते मैं खामोशियो में
और अपने लाबो से ना कुछ भी कहो तुम
रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं

ये रिश्ता हैं कैसा ये नाता हैं कैसा
ये रिश्ता हैं कैसा ये नाता हैं कैसा
तेरे तन की खुशबु भी लगती हैं अपनी
ये कैसी लगन है ये कैसा मिलन है
तेरे दिल की धड़कन भी लगती हैं अपनी

तुम्हे पाके महफूस होता हैं ऐसे
के जैसे कभी हम ज़ुडा ही नही थे
ये माना के जिस्मो के घर तो नये हैं
मगर हैं पुरानी ये बंधन दिलो के
रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं
रिश्ता यह कैसा हैं नाता यह कैसा हैं

Written by:
Chitra Singh, Jagjit Singh, Madan Pal

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

चित्रा सिंघ and Jagjit Singh

View Profile