Alisha Chinai - Dil Ko Hazar Bar [With Dialogue]

होश में तो मैं नहीं हूँ sunny
She is right
मैं कितनी गिरी हुई
बाजारू औरत हैं
ऐसा मत कहो सिमरन
अपने मतलब के लिए
मैं किसी भी आदमी के साथ सो सकती हूँ
सिमरन नहीं सिमरन
Dont touch me
Stay away
Problem हर घर में होती हैं sunny
अगर पत्ति पूछना छोड़दे
It means i start sleeping around
आईना दिखा गई आज वो मुझे
I hate myself
सिमरन i have to end i cant bear it anymore
You cant leave me for that whore
Whore, she is not whore i am whore
वो तो मुझसे लाख गुना अछि है
सबकुछ खुलम खुला करती है वो
मेरी तरह तुम्हारे साथ सोने के लिए
अपने पत्ति में कमिया नहीं ढूंढती
अपने मासूम से बचे को अकेला नहीं छोड़ती
हाथ मत लगाओ मुझे दूर रहो मुझसे
I am a whore
Dont touch me
सिमरन listen to me
Please सिमरन i am sorry
मुझे एक और मौका दे दो
मुझे एक और मौका दे दो सिमरन please
मुझसे ये गलती दुबारा नहीं होगी

हाँ हाँ हाँ हाँ
दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार
टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का
झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना
धोखा न खाना
धोका है प्यार
यार प्यार है धोका

दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार
टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का
झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना
धोखा न खाना
धोका है प्यार यार
प्यार है धोका

दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका
हाँ आ हा हा हा हा
हाँ आ हा हा हा हा
हाँ आ हा हाँ आ
हा आ आ आ आ
ढूंढेगा कोई बहाना
ढूंढेगा कोई निशाना
हाँ ढूंढेगा कोई बहाना
ढूंढेगा कोई निशाना
दिल का बाज़ार है यहाँ
तो दिल को दिलों से बचाना
दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार
टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का
झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना
धोखा न खाना

धोका है प्यार
यार प्यार है धोका
दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका

बचना इस आशिक से बचना
काँटों की दोस्ती से बचना
हाँ बचना इस आशिक से बचना
काँटों की दोस्ती से बचना
आँखों में भर ले अँधेरा
तुम ऐसी रौशनी से बचना
दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार
टोका टोका टोका
दिल है हवाओं का
झोंका झोंका झोंका
दिल को बचाना
धोखा न खाना

धोका है प्यार यार
प्यार है धोका
दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका
दिल को हज़ार बार
टोका टोका टोका
हाँ आ हा हा हा हा
हाँ आ हा हा हा हा
हाँ आ हा हाँ
आ हा आ आ आ आ
दिल को हज़ार बार
रोका रोका रोका

Written by:
ANU MALIK, RAHAT INDORI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Alisha Chinai

Alisha Chinai

View Profile