Kishore Kumar, Asha Bhosle and R.D. Burman - Bheegi Bheegi Ankhen [Short]

भीगी भीगी आंखे
आँखों में है पानी
किसा क्या है बाबू
कह दे ये कहानी
ओ सीने से लगा लूँगी
मै तेरी परेशानी
भीगी भीगी आंखे
आँखों में है पानी
क्या करोगी सुनकर
तुम मेरी कहानी
ओ सीने से लगा लूँगी
मै तेरी परेशानी
भीगी भीगी आंखे
आँखों में है पानी

जाते रहे हो
सताते रहे हो तुम
पर्वत पर्वत
बत्ती बत्ती गीत वो
छोड़ा भी क्या तुम्ही
छोड़ा भी क्या तुम्ही
हँसने हँसाने के गीत हो

ला ला ला
ला ला ला
हमने तुमसे सीखा
क्या है जिंदगानी
हमने तुमसे सीखा
क्या है जिंदगानी
ओ सीने से लगा लूँगी
मै तेरी परेशानी
भीगी भीगी आंखे
आँखों में है पानी
पूजा गाड़ी तयार है

भूले नहीं अभी तुमने जो की कभी
हमपे कितनी महरबानिया
रोते हुए कभी हंसने लगे कभी
प्यारी प्यारी चम्पे कहानिया
रहने दो न छेड़ो
होगी मेहरबानी
रहने दो न छेड़ो
होगी मेहरबानी
भीगी भीगी आंखे
आँखों में है पानी
किसा क्या है बाबू
कह दे ये कहानी
ओ सीने से लगा लूँगी
मै तेरी परेशानी
भीगी भीगी आंखे
आँखों में है पानी
पूजा गाड़ी तयार है
सीने से लगा लूँगी मैं
सीने से लगा लूँगी मैं
सीने से लगा लूँगी मैं
सीने से लगा लूँगी मैं
सीने से लगा लूँगी मैं

Written by:
ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar, Asha Bhosle and R.D. Burman

View Profile