Nitin Mukesh, Laxmikant Pyarelal and Mohammed Aziz - Pani Khoon Nahin Banta [Pt. 1]

पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
ओ भैया तू हैं मेरी जान
ओ भैया तू हैं मेरी जान
तू है मेरी ज़िंदगानी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
ओ भैया तू हैं मेरी जान
ओ भैया तू हैं मेरी जान
तू है मेरी ज़िंदगानी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
पानी खून नहीं बनता

इतने बरस हम डोर रहे
मिलने से मजबूर रहे
इतने बरस हम डोर रहे
मिलने से मजबूर रहे
तारसी बरसी यह आँखे
घाम से दिल चूर रहे
ओ भूली नहीं बचपन की
ओ भूली नहीं बचपन की
कोई याद पुरानी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनतापानी
पानी खून नहीं बनता

ओ टुकड़े मेरे दिल के
ओ टुकड़े मेरे दिल के
फूल बना ये दिल खिल के
सामने रहना आँखो के
बिच्छाद ना जाना फिर मिलके
बिच्छाद ना जाना फिर मिलके
ओ जाने कहा ले जाए
ओ जाने कहा ले जाए
ये रहे अंजनी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
पानी खून नहीं बनता

भाई कैसे होते हैं
भाई ऐसे होते हैं
एक दूजे से लग के गले
हंसते है कभी रोते हैं
फ़र्ज़ अदा कर देते हैं
फ़र्ज़ अदा कर देते हैं
भाई एक दूजे पे अपनी
जेया फिदा कर देते हैं
ये कुर्बानी मैं दूँगा
मैं दूँगा यह कुर्बानी
यह कुर्बानी मैं दूँगा
मैं दूँगा ये कुर्बानी
ओ भैया तू है मेरी जान
ओ भैया तू है मेरी जान
तू है मेरी ज़िंदगानी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
ओ भैया तू है मेरी जान
ओ भैया तू है मेरी जान
तू है मेरी ज़िंदगानी
पानी खून नहीं बनता
खून नहीं बनता पानी
पानी खून नहीं बनता

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Nitin Mukesh, Laxmikant Pyarelal and Mohammed Aziz

View Profile