Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal - Are Maa Gauri Maa

ह्म ह्म ह्म
आए री मा गौरी मा

आए री मा गौरी मा
शुभ घड़ी है
शुभ समा
आए री मा गौरी मा
शुभ घड़ी है
शुभ समा
इस घड़ी के इस समय
भर दे सब की झोलियाँ
आई है तेरे द्वार पे
तेरी दासियान
ऐसे वार के दान दे
जो ग्वालों में श्याम हो
ऐसे वार के दान दे
जो ग्वालों में श्याम हो
जिसकी शोभा यून लगे
जो डेवोन में राम हो
ऐसे वार के दान दे
जो ग्वालों में श्याम हो

ऐसा पति ऐसा पिया
जो नभ लगे और मैं धारा
ऐसा पति ऐसा पिया
जो नभ लगे और मैं धारा
निस दिन रखे गरवा लगा
बीते सुखी जीवन मेरा
चरणों में तेरे
हो चरणों में तेरे
बिनटी करूँ आए देवी मा
ऐसे वार का दान दे
जो तारों में चाँद हो
ऐसे वार का दान दे
जो तारों में चाँद हो
जिसके मुख के सामने
हर एक ज्योतिवान हो
ऐसे वार का दान दे
जो तारों में चाँद हो

जीवन से हो जीवन बँधा
खुशियों से हो आँगन भरा
जीवन से हो जीवन बँधा
खुशियों से हो आँगन भरा
पुष्पांजलि मान की चढ़ा
पूजा करूँ उसकी सदा
चरणों में तेरे आए
हो चरणों में तेरे
बिनटी करूँ आए देवी मा
ऐसे वार का दान दे
सुख हो जिसकी छ्चाओं में
ऐसे वार का दान दे
सुख हो जिसकी छ्चाओं में
ओ कंकर भी हीरा बने
पड़कर जिसके पाओं में
ऐसे वार का दान दे
सुख हो जिसकी छ्चाओं में
आए री मा गौरी मा
शुभ घड़ी है
शुभ समा इस घड़ी इस समय
भर दे सब की झोलियाँ
आई है तेरे द्वार पे
तेरी दासियान आन.
ऐसे वार का दान दे
जो तारों में चाँद हो
ऐसे वार का दान दे
जो तारों में चाँद हो
जिसकी शोभा यून लगे
जो डेवोन में राम हो
ऐसे वार का दान दे
जो तारों में चाँद हो

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal

View Profile
Man Ki Aankhen (Original Motion Picture Soundtrack) Man Ki Aankhen (Original Motion Picture Soundtrack)