Kishore Kumar, R.D. Burman and Sapan Chakraborty - Aisa Ho To Kaisa Ho

ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
कडकी भागे किस्मत जागे
जेब में अपने पैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
कडकी भागे किस्मत जागे
जेब में अपने पैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो

चेहरों की चाँदनी
है ज़ुल्फो की बदलिया है
रंगीन महफिलों में
जिस्मों की बिजलिया है
चेहरों की चाँदनी
है ज़ुल्फो की बदलिया है
रंगीन महफिलों में
जिस्मों की बिजलिया है
जैसा जैसा जैसा जैसा जैसा
जैसा जैसा चाहे वैसा हो
ऐसा हो तोह कैसा हो
कडकी भागे किस्मत जागे
जेब में अपने पैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो

मस्ती छलक रही है
अरमान मचल रहे हैं
पानी से भीगे भीगे
शोले निकल रहे हैं
मस्ती छलक रही है
अरमान मचल रहे हैं
पानी से भीगे भीगे
शोले निकल रहे हैं
यही यही यही यही
यही खेल हमेशा हो
ऐसा हो तोह कैसा हो
कडकी भागे किस्मत जागे
जेब में अपने पैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो

दुनिया से जाके कह दो
अच्छी है वह जहां है
मिलाने की अब्ब किसी से
फुर्सत हमें कहाँ है
दुनिया से जाके कह दो
अच्छी है वह जहां है
मिलाने की अब्ब किसी से
फुर्सत हमें कहाँ है
आये आये आये आये आये
आये आये फिट जो अना हो
ऐसा हो तोह कैसा हो
कडकी भागे किस्मत जागे
जेब में अपने पैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो
ऐसा हो तो कैसा हो.

Written by:
Fazli Nida, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar, R.D. Burman and Sapan Chakraborty

View Profile