Sunidhi Chauhan, Shaan and उवि - Mein Nahi Rahna Tere Naal

ओ सोनिया वे ओ माहिया वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे

चूड़ियां दिला दे
मुझे कंगना दिला दे
उंगली में हीरे वाला
छल्ला पहना दे
चूड़ियां दिला दे
मुझे कंगना दिला दे
उंगली में हीरे
वाला छल्ला पहना दे
नही तो में तेरे
संग नही बोलना
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
ओ सोनिया वे ओ माहिया वे

हाए मेरे दिल की चदडार
पे है तेरे इश्क़ का नोटा
तू मुझको सॅचा लगता
और सारा जाग लगता झूता

जब जब देखु तुझको
सोचु तू कितनी दीवानी है
हाड़ से ज़्यादा प्यार
जताना पागलपन की निशानी है
राज़ कभी यह नही खोलना

मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे

तोड़ के सारे रिश्ते
नाते नैना झाड़ की होई
ना मत रो मोरा सैययों
रंजा हीर ना आखो कोई
अँखियों से मैने नींद
घावा ली इश्क़ जदोंदी होई
होई होई वे होई
तेरी रांझणा
वे होई होई वे
होई तेरी रांझणा
वे होई होई वे
होई तेरी रांझणा

जी करता हैं भूल
के दुनिया मैं तुझ
में खो जौन
साजन सा के लिए
रांझणा मैं तेरी हो जौन
मुझको लगता है ल्यूक

पे अब ना तेरा काबू है
सब के दिल पे च्चन जाता
है इश्क़ तो ऐसा जादू है
इस को रागों में नही ढोलना

मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
मैं नही रहना नही
रहना तेरे नाल डोलना वे
ओ सोनिया वे ओ माहिया वे

Written by:
SAMEER, SANTOKH SINGH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Sunidhi Chauhan, Shaan and उवि

View Profile