Kishore Kumar and Laxmikant Pyarelal - Koi Na Jab Tera Sathi Ho

कोई न जब तेरा साथी हो
तो चल मेरे मन तू अकेला
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला
क्या है भरोषा है कब तक रहेगा
ये जिदंगी का मेला
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला

अपनी डगर पर चल झूम कर
कहे का गम है काहे का दर
अपनी डगर पर चल झूम कर
कहे का गम है काहे का दर
रहे बड़ी अलबेली है
रही है तू अलबेला
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला

क्या है जुदाई क्या मेल है
क्या है जुदाई क्या मेल है
बस धूप छाँव का खेल है
जीना उसकी का जीना है
जो जिंदगी से खेला
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला

बस साथ लेके अपने करम
जग से अकेले जायेंगे हम
बस साथ लेके अपने करम
जग से अकेले जायेंगे हम
जीवन है क्या बस आया गया
पानी का जैसे रेल
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला

क्या है भरोसा काब तक रहे गए
यह जिंदगी का मेला
कोई न जब तेरा साथी हो
चल मेरे मन तू अकेला

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Kishore Kumar and Laxmikant Pyarelal

View Profile