Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal - Meri Jaan Tujhe Mere Hathon Marna

मेरी जान तुझे मेरे हाथों मरना है
मेरी जान तुझे मेरे हाथों मरना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है
मेरी जान तुझे मेरे हाथों मरना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है

गलियों में कलिया बिछा डालो
गलियों में कलिया बिछा डालो
फूलों का रास्ता बना डालो
फूलों का रास्ता बना डालो
सारे शहर को सजा डालो
क्यूँ के एक आशिक़ के जनाजे को गुजरना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है
मेरी जान तुझे मेरे हाथों मरना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है

क्या ख़ाक यह जिंदगानी है
क्या ख़ाक यह जिंदगानी है
तस्बीर कोई पुरानी है
तस्बीर कोई पुरानी है
बेरंग सी यह जवानी है
तेरे खून से इसमे जरा रंग भरना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है
मेरी जान तुझे मेरे हाथों मरना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है

बस यह तेरी आखरी रात है
इन्साफ तेरा मेरे हाथ है
बस यह तेरी आखरी रात है
क्या वक़्त ही वक़्त की बात है
अरे क्या वक़्त ही वक़्त की बात है
तेरे बिगड़ी बात का मुश्किल सवारना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है
मेरी जान तुझे मेरे हाथों मरना है
उसको याद कर ले जिसे याद करना है

Written by:
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal

View Profile