Mahendra Kapoor, Shabbir Kumar and Usha Mangeshkar - Ankh Dil Ki Zaban Hoti Hai

आँख दिल की जुबां होती है
झूठ सच का बयान होती है
भगवन है आँखे
सैतान है आँखे
कमजोर है आँखे
बलवान है आँखे
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
भगवन है आँखे
सैतान है आँखे
कमजोर है आँखे
बलवान है आँखे
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
भगवन है आँखे
सैतान है आँखे
कमजोर है आँखे
बलवान है आँखे

सच्चाई ज़माने में
छुपी है न छुपेगी
जब पर्दा उठेगा तो
हर एक बात खुलेगी
सच्चाई ज़माने में
छुपी है न छुपेगी
जब पर्दा उठेगा तो
हर एक बात खुलेगी
मिटटी का घड़ा ले के
जो पानी में चलेगा
लिखा है कित्ताबो में
वो बेमौत मरेंगे
चहेरा तो है इंसान का
हैवान है आँखे
चेहरा तो है इंसान का
हैवान है आँखे
भगवन है आँखे
सैतान है आँखे
कमजोर है आँखे
बलवान है आँखे

जिस्मो के खरीदार
ये इज़त के लुटेरे
चोरों की तरह
ये रोज़ बदलते है चेहरे
जिस्मो के खरीदार
ये इज़त के लुटेरे
चोरों की तरह
ये रोज़ बदलते है चेहरे
दौलत के पुजारी है ये
संसार है इनका ओरो
को मिटा देना ही व्योपार है इनका
मेला गरीबी का है
धनवान है आँखे
मेला गरीबी का है
धनवान है आँखे
भगवन है आँखे
सैतान है आँखे
कमजोर है आँखे
बलवान है आँखे

जंगल के दरिंदे है ये
खूंखार है यारो
मेरे ही नहीं ये सब के
गुनेगार है यारो
जंगल के दरिंदे है ये
खूंखार है यारो
मेरे ही नहीं ये सब के
गुनेगार है यारो
मुज्लिम है ये हर जुलम के
तुम इनको सजा दो
ये तुम को मित्ता ते रहे
तुम इनको मिटा दो
इनकी ही िन्नयत से
तो बेजान है आँखे
इनकी ही िन्नयत से
तो बेजान है आँखे
भगवन है आँखे
सैतान है आँखे
कमजोर है आँखे
बलवान है आँखे
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
भगवन है आँखे
सैतान है आँखे
कमजोर है आँखे
बलवान है आँखे
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
ये झूठ नहीं कहती
परदे में नहीं रहती
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
हर दौर में इंसान
इंसान की पहचान है आँखे
सैतान है आँखे
हैवान है आँखे
सैतान है आँखे
हैवान है आँखे

Written by:
Fazli Nida, Kamal Joshi, Usha Khanna

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mahendra Kapoor, Shabbir Kumar and Usha Mangeshkar

View Profile
Adat Se Majboor (Original Motion Picture Soundtrack) Adat Se Majboor (Original Motion Picture Soundtrack)