Lata Mangeshkar and R.D. Burman - Na Teri Han Bani

न तेरी हां बानी
हो मरके यहाँ जी गयी
मैं
हो मरके यहाँ जी गयी
मैं ओ सजना
न तेरी हां बानी
हो मरके यहाँ जी गयी मैं

जुर्म थी भूल थी
साथी तेरे बिना जिंदगी
जुर्म थी भूल थी
साथी तेरे बिना ज़िन्दगी
हो भाग जगे
जब पहले यह कंगना
न तेरी हां बनी
हाँ मेरी जान बनी

ला ला ला ला ला
फूल ही फूल है रंग ही रंग है
मुडके देखु यहाँ मैं जिधर
फूल ही फूल है रंग ही रंग है
मुडके देखु यहाँ मैं जिधर
आज लगे सारा जहां इक सपना
न तेरी हां बानी
बाहों में यार की छाँव में
प्यार की बीते साड़ी ुअंर झुमके
बाहों में यार की छाँव में
प्यार की बीते साड़ी ुअंर झुमके
कोई मेरा होक न हो तू अपना
न तेरी हां बानी
मारके यहाँ जी गयी मैं
ला ला ला ला ला

Written by:
ANJAAN, RAHUL DEV BURMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and R.D. Burman

View Profile
Na Teri Han Bani (From "Bindiya Chamkegi") - Single Na Teri Han Bani (From "Bindiya Chamkegi") - Single