Vinod Rathod and Alka Yagnik - Chubhte Hai Phool Mujhe

चुभते हैं फूल हा
चुभते हैं फूल मुझे
काँटे बन के तू लग जा गले
दिल का चैन बन के
चुभते हैं फूल मुझे
काँटे बन के तू लग जा गले
दिल का चैन बन के
अमर हो जाए मेरे दिन योवां के
दस्ती हैं ठंडी पवन नागिन बन के
तू लग जा गले से मेरे जान बन के
दस्ती हैं ठंडी पवन नागिन बन के
तू लग जा गले से मेरे जान बन के
अमर हो जाए मेरे दिन योवां के
चुभते हैं फूल मुझे
काँटे बन के
तू लग जा गले दिल का चैन बन के

धक धक धक दिल करे
ठंडी आहे भरे
संभले ना दिल अब सभाले
अंग अंग टूटे मेरा
अंग अंग टूटे मेरा
दिल माँगे साथ तेरा
अंग से अपने लगा ले
मुझको खिल जाने दे फूल बन के
तू लग जा गले दिल का चैन बन के
चुभते हैं फूल मुझे
काँटे बन के
तू लग जा गले दिल का चैन बन के

आस पास आयेज मेरे
हौले हौले धीरे धीरे
आस पास आयेज मेरे
हौले हौले धीरे धीरे
खुद को तू मुझ में समा दे
मस्ती भारी आँखों से
हे मस्ती भारी आँखों से
गर्म गर्म सांसो से
दिल में तू शोले दहका दे
दीपक बुझा के जला दीपक मॅन के
तू लग जा गले से मेरे जान बन के
दस्ती है ठंडी पवन नागिन बन के
तू लग जा गले से मेरे जान बन के

इश्क़ हैं चाहत है
प्यार हैं मोहब्बत है
इश्क़ हैं चाहत है
प्यार हैं मोहब्बत है
नाम जिसका है ज़िंदगानी
प्यार करे करते रहे
साथ जिए साथ मारे
ख़तम ना हो यह कहानी
दीवाने हम है सनम
इश्स बंधन के
तू लग जा गले दिल का चैन बन के
दस्ती है ठंडी पवन नागिन बन के
तू लग जा गले दिल का चैन बन के
अमर हो जाए मेरे दिन योवां के
अमर हो जाए मेरे दिन योवां के.

Written by:
LAXMIKANTPYARELAL, RAJESH MALLIK, RAJESH MARC JOSEPH GORDO

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Vinod Rathod and Alka Yagnik

View Profile