Asha Bhosle, Suresh Wadkar and Shailendra Singh - Tum Ho To Hum

तुम तुम हो तो हम भी हैं काम नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं काम नहीं
आँखे हसि हैं ज़ुल्फ़े हसि हैं
चेहरा बड़ा हसीं
सीने में दिल हैं दिल में
लेकिन दिल की कदर नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं काम नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं काम नहीं

दिल विल क्या हैं तुम क्या जानो
तुमको नहीं हैं पता
दिल विल क्या हैं तुम क्या जानो
तुमको नहीं हैं पता
दिल को सम्भालो अवारा
दिल ये दुबे ने कही
सीने में दिल हैं दिल में
लेकिन दिल की कदर नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं

सूरत हैं देसी चल भी देसी
बदला रूप है क्या
सूरत हैं देसी चल भी देसी
बदला रूप है क्या
एक पल में जो लोग हैं बदले
उनका भरोसा नहीं
सीने में दिल हैं दिल में
लेकिन दिल की कदर नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं
तुम कल जहां अब भी वही हो
बदले ज़रा नहीं
अगर दम हैं मुकाबले
में आके तो देखो कभी
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं
तुम तुम हो तो हम भी हैं कम नहीं

Written by:
Anjaan

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle, Suresh Wadkar and Shailendra Singh

View Profile