Mohit Chauhan, Palak Muchhal and Rajib-Mona - Tere Siva

तेरे सिवा कभी नही मांगी कोई दुआ
धड़कने कहे तेरा आना जाना हुआ

मीलो नज़ारो में चेहरा तेरा
सारे ख्‍यालों पे पेहरा तेरा
साथिया आ आ

तेरे सिवा कभी नही मांगी कोई दुआ
धड़कने कहे तेरा आना जाना हुआ
मीलो नज़रो में चेहरा तेरा
सारे ख्‍यालों पे पेहरा तेरा

तेरी गलियों से रोज़ मैं गुज़रा करूँ
बेहिसाब तुझे यूँ प्‍यार करूँ
तेरी गलियों से रोज़ मैं गुज़रा करूँ
बेहिसाब तुझे यूँ प्‍यार करूँ

तेरे बिना ये जहाँ था अधूरा सा
हो हो मिलके तुझसे आजकल है ख्‍वाब पूरा सा
हो तेरे बिना ये जहाँ था अधूरा सा
हो हो मिलके तुझसे आजकल है ख्‍वाब पूरा सा

तेरे सपनो के काजल से मेरे नैना है भरे
सीरे सांसो के हैं सभी तुझसे जुड़े

तेरी गलियों से रोज़ मैं गुज़रा करूँ
बेहिसाब तुझे यूँ प्‍यार करूँ
तेरी गलियों से रोज़ मैं गुज़रा करूँ
बेहिसाब तुझे यूँ प्‍यार करूँ

बस तेरी बातें करे हर घड़ी ये दिल
हो हो जाने कैसे हो गया तू रूह में दाखिल
बस तेरी बातें करे हर घड़ी ये दिल
हो हो जाने कैसे हो गया तू रूह में दाखिल

तुझे खुदमें उतारूँ मैं करूँ दीदार तेरा
मिला मुझको नसीबों से प्‍यार तेरा

तेरी गलियों से रोज़ मैं गुज़रा करूँ
बेहिसाब तुझे यूँ प्‍यार करूँ
तेरी गलियों से रोज़ मैं गुज़रा करूँ
बेहिसाब तुझे यूँ प्‍यार करूँ

Written by:
Ravi Basnet

Publisher:
Lyrics © DISTROMACHINE PUBLISHING

Lyrics powered by Lyric Find

Mohit Chauhan, Palak Muchhal and Rajib-Mona

View Profile
Tere Siva - Single Tere Siva - Single