Lata Mangeshkar and Ila Arun - Ye Isaq Dunk Bichhua Ka

हो हो हो हो
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
इसका जहर न उतरे है रब
सर पटक पटक मर जाये
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
इसका जहर न उतरे है रब
सर पटक पटक मर जाये
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
इसका जहर न उतरे है रब
सर पटक पटक मर जाये
हो रमा नैन मिले जियरा
ये इश्क़ दुँह बिछुआ का

प्रीत आँगन में बड़ी जलन है
मई तो थी अंजनी
मई तो थी अंजनी
जा सजन के अंग लगी
और जलने लगी जवानी
बैद हाकिम सयाने
हमारे कुछ भी काम न आये
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
इसका जहर न उतरे है रब
सर पटक पटक मर जाये
ये इश्क़ दुँह बिछुआ का

चंदा सूरज फूल
सितारे उसका मुखड़ा देखो
चंदा सूरज फूल
सितारे उसका मुखड़ा देखो
हो गयी अब तो प्रेम दीवानी
लोक लाज क्या देखु
उतना उसका प्यार
बढे रे वो जितना तड़पाये
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
इसका जहर न उतरे है रब
सर पटक पटक मर जाये
ये इश्क़ दुँह बिछुआ का

राही बन कर मिला लुटेरा
राही बन कर मिला लुटेरा
मन को यु उल्झाइया
राही बन कर मिला लुटेरा
मन को यु उल्झाइया
भरी बजरिए लूट लिया
कोई न कुछ कर पाइया
कैसा लुटा किसने लुटा उसी से पूछो जा क
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
इसका जहर न उतरे है रब
सर पटक पटक मर जाये
ये इश्क़ दुँह
बिछुआ का अरे इससे राम बचाये
हो रमा नैन मिले जियरा
हो रमा नैन मिले जियरा

Written by:
HASAN KAMAAL, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Ila Arun

View Profile