Mohammed Rafi and जी एम दुर्रानी - Humko Hanste Dekh Zamana Jalta

हमको हस्ते देख जमाना जलता है
चोर बनो या मोर यहाँ सब चलता है
हमको हस्ते देख जमाना जलता है
चोर बनो या मोर यहाँ सब चलता है
जलता है जले कोई
यहाँ है फ़िक्र किसे
आज का ठिकाना कहा कल की खबर किसे
हमको हस्ते देख जमाना जलता है
चोर बनो या मोर यहाँ सब चलता है

पाप कोई मन में छुपके राम राम कहे
बोले कोई महंगा तो कोई कम दाम कहे
अरे चोर सारी दुनिआ हमीको मत घेर जरा
यहाँ सब चोर है समझ का है फिर जरा
अरे चोर सारी दुनिआ हमीको मत घेर जरा
यहाँ सब चोर है समझ का है फिर जरा
हमको हस्ते देख जमाना जलता है
चोर बनो या मोर यहाँ सब चलता है

रग जो चुरता फायर उसको रंगीला कहे
आँख जो चुराये उसे सब शर्मीला कहे
दिल जो चुराये उसे दिलबर कहे सब
हमको मगर काहे चोर व मेरे रब
दिल जो चुराये उसे दिलबर कहे सब
हमको मगर काहे चोर व मेरे रब
जलता है जले कोई
यहाँ है फ़िक्र किसे
आज का ठिकाना कहा कल की खबर किसे
हमको हस्ते देख जमाना जलता है
चोर बनो या मोर यहाँ सब चलता है

Written by:
Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi and जी एम दुर्रानी

View Profile
Hum Sab Chor Hain (Original Motion Picture Soundtrack) Hum Sab Chor Hain (Original Motion Picture Soundtrack)