Hariharan - Phool Ke Aas Pas

फूल के आस पास रहते हैं
फूल के आस पास रहते हैं
फिर भी काँटे उदास रहते हैं
फूल के आस पास रहते हैं
फिर भी काँटे उदास रहते हैं
फूल के आस पास रहते हैं

मेरी पलके हैं और अश्क उनके
मेरी पलके हैं और अश्क उनके
मेरी पलके हैं और अश्क उनके
पैड दरिया के पास रहते हैं
पैड दरिया के पास रहते हैं
फूल के आस पास रहते हैं

इत्तिफ़ाक़न जो हंस लिए थे हुँने
इत्तिफ़ाक़न जो हंस लिए थे हुँने
इत्तिफ़ाक़न जो हंस लिए थे हुँने
इंटेक़ामान उदास रहते हैं
इंटेक़ामान उदास रहते हैं
फिर भी काँटे उदास रहते हैं
फूल के आस पास रहते हैं

चाँद लम्हात की खुशी के लिए
चाँद लम्हात की खुशी के लिए
चाँद लम्हात की खुशी के लिए
लोग बरसों उदास रहते हैं
लोग बरसों उदास रहते हैं
फिर भी काँटे उदास रहते हैं
फूल के आस पास रहते हैं
फूल के आस पास रहते हैं

Written by:
HARIHARAN, TAHIR FARAZ

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Hariharan

Hariharan

View Profile
Horizon Horizon