Hemant Kumar - Jo Milna Hai Bhagwan Se

जो मिलना है भगवान से
तो मिल पहले इंसान से
कैसे दर्शन देगा मलिक
दिल पुच्छे डरबन से
जो मिलना है भगवान से
तो मिल पहले इंसान से
कैसे दर्शन देगा मलिक
दिल पुच्छे डरबन से
जो मिलना है भगवान से

झुटे भेद के बंधन और
ये उँछ नीच की दीवारे
झुटे भेद के बंधन और
ये उँछ नीच की दीवारे
परभु से कैसे मिलने देंगी
तुझे बीच की दीवारे
तूने खुद मुश्किल कर डाले
ये रास्ते आसान से
तूने खुद मुश्किल कर डाले
ये रास्ते आसान से
कैसे दर्शन देगा मलिक
दिल पुच्छे डरबन से
जो मिलना है भगवान से

लाख चतुर तू बने मगर
वो सबसे बड़ा सियाना है
अख चतुर तू बने मगर
वो सबसे बड़ा सियाना है
अपना आश् च्छुपाकर बुनता
जाग का ताना बना है
चतुराई ना भाए उसे
वो प्यार करे अंजन से
चतुराई ना भाए उसे
वो प्यार करे अंजन से
कैसे दर्शन देगा मलिक
दिल पुच्छे डरबन से
जो मिलना है भगवान से

उसका होना है जो तुझको
बंडो का तू हो जा
अपना आप मिटा दे मूरख
और उसी मे खो जा
उसका होना है जो तुझको
बंडो का तू हो जा
अपना आप मिटा दे मूरख
और उसी मे खो जा
नीचा कर वो कम निकले
जो निकले ना मान से
कैसे दर्शन देगा मलिक
दिल पुच्छे डरबन से
जो मिलना है भगवान से

Written by:
Rajendra Krishan

Publisher:
Lyrics © DISTROMACHINE PUBLISHING

Lyrics powered by Lyric Find

Hemant Kumar

Hemant Kumar

View Profile