Lata Mangeshkar and मन्ना डे - आजा सनम मधुर चाँदनी में

आजा सनम
मधुर चाँदनी में हम तुम मिले तो
वीराने में भी आ जाएगी बहार
झुमने लगेगा आसमान
झुमने लगेगा आसमान
केहता है दिल
और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल
मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

भीगी भीगी रात में दिल का दामन थाम ले
खोई खोई ज़िन्दगी हर दम तेरा नाम ले
चाँद की बेहकी नज़र कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र कौन जाने कल किधर
चाँद की बेहकी नज़र कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र कौन जाने कल किधर
आजा सनम
मधुर चाँदनी में हम तुम मिले तो
वीराने में भी आ जाएगी बहार
झुमने लगेगा आसमान
झुमने लगेगा आसमान
केहता है दिल
और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल
मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

दिल ये चाहे आज तो बादल बन उड़ जाऊँ मैं
दुल्हन जैसा आसमां धरती पर ले आऊँ मैं
चाँद का डोला सजे धूम तारों में मचे
झूम के दुनिया कहें प्यार में दो दिल मिले
चाँद का डोला सजे धूम तारों में मचे
झूम के दुनिया कहें प्यार में दो दिल मिले
आजा सनम
मधुर चाँदनी में हम तुम मिले तो
वीराने में भी आ जाएगी बहार
झुमने लगेगा आसमान
झुमने लगेगा आसमान
केहता है दिल
और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल
मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ

Written by:
Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and मन्ना डे

View Profile
Chori Chori (Original Motion Picture Soundtrack) Chori Chori (Original Motion Picture Soundtrack)