Mohammed Rafi and Manna Dey - Kyon Bhai Aplam Han Bhai Chaplam

दुनिया जिधर झुके झुक जा
दुनिया जिधर रुके रुक जा
ऐसे हो या वैसे हो
तू काम चलाए जा
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम

है कौन जहाँ में झूठा
तो कों है प्यारे सच्चा
जो अपना रंग जमले
है वही सबसे अच्छा
है कौन जहा में झूठा
तो कों है प्यारे सच्चा
जो अपना रंग जमले
है वही सबसे अच्छा
मौका जहाँ मिले डाट जा
हटना जहा पड़े हट जा
ऐसे हो या वैसे हो
तू काम चलाए जा
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम

जलते सूरज को पूजो
कहता है यही ज़माना
जिस सुर में गये दुनिया
उस सुर में गाते जाना
जलते सूरज को पूजो
कहता है यही ज़माना
जिस सुर में गये दुनिया
उस सुर में गाते जाना
बोले अगर ये सा तो सा
बोले अगर ये पा तो पा
ऐसे हो या वैसे हो
तू काम चलाए जा
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम

चाहे ये दुनिया हमको
कितना ही फ्रौद पुकारे
हम कौन है यारो क्या है
बस गोद ही जाने प्यारे
चाहे ये दुनिया हमको
कितना ही फ्रौद पुकारे
हम कौन है यारो क्या है
बस गोद ही जाने प्यारे
कोई बुरा कहे तो क्या
कोई भला कहे तो क्या
ऐसे हो या वैसे हो
तू काम चलाए जा
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम
दुनिया जिधर झुके झुक जा
दुनिया जिधर रुके रुक जा
ऐसे हो या वैसे हो
तू काम चलाए जा
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम
क्यू भाई अप्लम हा भाई चपलम

Written by:
CHITRAGUPTA, PREM DHAWAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi and Manna Dey

View Profile