Mahendra Kapoor, Kalyanji Anandji and Usha Mangeshkar - Ude Panchhi Toli Mein

उड़े पंछी टोली मे
उड़े पंछी टोली मे
तुझ को मई ले
जौंगा बिटलके डॉली मे
ओये तुझे तो मई ले
जवंगा बिटलके डॉली मे
बागो मे है झूला
बागो मे है झूला
मुझसे तो पूछ ज़रा
बन बैठा है तू दूल्हा
मुझसे तो पूछ ज़रा
बन बैठा है तू दूल्हा

ओ बेरी के बूते है हाए
ओ बेरी के बूते है
ना ना करते है
तेरे नैना झूठे है
ना ना करते है
तेरे नैना झूठे है
स्टेशन पे गाड़ी है
स्टेशन पे गाड़ी है
हा कौन ना समझे
मेरा बलमा अनाड़ी है
हा कौन ना समझे
मेरा बलमा अनाड़ी है

पानी है तालाबो मे
पानी है तालाबो मे
किससे पूछ के तू आती
है मेरे ख्वाबो मे
किससे पूछ के तू आती
है मेरे ख्वाबो मे
राजा मेरे सपनो के
राजा मेरे सपनो के
पूछ के भी कोई
घर जाता है अपनो के
पूछ के भी कोई
घर जाता है अपनो के
सत्रंज की गोटी है
हाए सत्रंज की गोटी है
अची है मेरी रजनी
पर कद की छोटी है
अची है मेरी रजनी
पर कद की छोटी है
आकाश पे बदल है
आकाश पे बदल है
अछा है मेरा दिलबर
पर तोड़ा सा पागल है
अछा है मेरा दिलबर
पर तोड़ा सा पागल है

गुल है गुलदस्ते मे
गुल है गुलदस्ते मे
बोली जो क्यादा तो चाड
जवंगा रास्ते मे
बोली जो क्यादा तो चाड
जवंगा रास्ते मे
गुल है गुलदस्ते मे
गुल है गुलदस्ते मे
रास्ते मे चाड गये
तो जिंद छूटे सस्ते मे
रास्ते मे चाड गये
तो जिंद छूटे सस्ते मे
बदली मे चंदा है
बदली मे चंदा है
ऐसे अकड़ती है
जैसे बेबी नंदा है
ऐसे अकड़ती है
जैसे बेबी नंदा है
ये पेड़ खज़ौर का है
ये पेड़ खज़ौर का है
ऐसे अकड़ता है
भाई राज कपूर का है
ऐसे अकड़ता है
भाई राज कपूर का है

Written by:
ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mahendra Kapoor, Kalyanji Anandji and Usha Mangeshkar

View Profile