Asha Bhosle, Laxmikant Pyarelal and Mohammed Rafi - Paas Aakar To Na Yun Sharmaiye

पास आकर तो ना यूँ शरमाइए
पास आकर तो ना यूँ शरमाइए
दो घड़ी का साथ है खुल जाइए
आपके दिल में जो है कह जाइए
आपके दिल में जो है कह जाइए
हम सुनेंगे सोख से फरमाइए
पास आकर तो ना यूँ शरमाइए
पास आकर तो ना यूँ शरमाइए

सोचता हू मैं काहु या ना काहु
चुप रहा हू आज तक चुप ही राहु
सोचता हू मैं
सोचता हू मैं काहु या ना काहु
च्छूप रहा हू आज तक चुप ही राहु
च्छूप ही राहु

देखिए अब और ना उलझइय
देखिए अब और ना उलझइय
हम सुनेंगे सोख से फरमाइए

पास आकर तो ना यूँ शरमाइए
पास आकर तो ना यूँ शरमाइए

बात ये है हो गया है मुझको वो
बात ये है हो गया है मुझको वो
साँझ लो ना के वो

वो का मतलब आप ही समझाइये
वो का मतलब आप ही समझाइये
हम सुनेंगे सोख से फरमाइए

पास आकर तो ना यूँ शरमाइए
पास आकर तो ना यूँ शरमाइए

जिसके पहले पा है जिसके पहले पा है
और पिच्चे है रा जिसके पहले पा है
और पिच्चे है रा बीच में कैसे काहु
आता है या, आता है या

ये अज़ाब सरगूं है फिर से गाइए
ये अज़ाब सरगूं है फिर से गाइए
हम सुनेंगे सोख से फरमाइए

पास आकर तो ना यूँ शरमाइए
पास आकर तो ना यूँ शरमाइए
दो घड़ी का साथ है खुल जाइए

आपके दिल में जो है कह जाइए
पास आकर तो ना यूँ शरमाइए

Written by:
LAXMIKANT PYARELAL, RAJINDER KRISHAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle, Laxmikant Pyarelal and Mohammed Rafi

View Profile