Asha Bhosle, Laxmikant Pyarelal and Mohammed Rafi - Sambhal Kar Haseenon Se

हुस्न और जवानी के
हाल देखने वालो
ो सोच लो जरा ये भी खवाब होते हे
अपनी अपनी किस्मत हे
अपनी अपनी हिम्मत हे
हर किसीके दामन में
कब गुलाब होते हे

संभाल कर हसीनो से
संभाल कर हसीनो से
संभाल कर हसीनो से
से आँखे लड़ना
संभाल कर हसीनो
से आँखे लड़ना
संभाल कर हसीनो
से आँखे लड़ना
संभाल कर हसीनो
से आँखे लड़ना
कही लूट ते लूट ते लूट ना जाना
संभाल कर हसीनो
से आँखे लड़ना

दिल हमे देने से इनकार
नही है साहिब साहिब
दिल हमे देने से इनकार
नही है साहिब साहिब
राषते मे कोई
दीवार नही है साहिब
जिस तरफ देखे ये
ललचाई हुई नज़रे
एक भी आँख मे तो
प्यार नही है साहिब
ना हम भी है ऐसे
तो हम भी है वैसे वैसे
तो हम भी है वैसे
तो हम भी है
वैसे जैसा जमाना
कही लूट ते लूट ते लूट ना जाना
संभाल कर हसीनो
से आँखे लड़ना

जान देने की तमन्ना हे हमारे दिल में
जान देने की तमन्ना हे हमारे दिल में
बस यही सोच के आये है हम इस महफ़िल में
जान देने की तमन्ना हे हमारे दिल में
ये है दिल और ये सर हाजिर हे
देखना ये हे की देखना हे जोर किसी कातिल में
बना लो नहीं तो
बना लो नहीं तो नहीं तो
बना लो नहीं तो बना लो नहीं तो
बनोगे निशाना
कही लूट ते लूट ते लूट ना जाना
संभाल कर हसीनो
से आँखे लड़ना

जिंदगी क्या है एक छलावा है
हर घड़ी मौत का बुलावा है
पीने वालो से मौत डरती है
राष्टा तोड़ कर गुजरती है
रोकले गर्दिशे जमाने की
ये है खुली शराब खाने की
आज मत रोकिएगा पीने से
डुस्मानी कीजिएगा जीने से
शरबती आँखो से
थोड़ी सी पिलेड सकी
लोरिया देके जो
महफ़िल को सूलड़े सकी
तू ना अब तरसा सुराही
के गले मिल साहिब
अपनी किस्मत का अंधेरे
मे जल खिलता है
चलो करे दे खाली
चलो करे दे खाली
चलो करे दे खाली
चलो करे दे खाली
किसी का ख़ज़ाना
चलो करे दे खाली
किसी का ख़ज़ाना
कही लूट ते लूट
ते लूट ना जाना
संभाल कर हसीनो
से आँखे लड़ना
कही लूट ते लूट ते लूट ना जाना

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle, Laxmikant Pyarelal and Mohammed Rafi

View Profile