Mohammed Rafi, Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal - Tere Haathon Mein

तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ
हो, चूड़ियाँ, हाथों में पहना के चूड़ियाँ
तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ
की मौज बंजारा ले गया, हाय
की मौज बंजारा ले गया, ले गया
तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ
तूने दिल तक तो मेरा ले लिया
ह एल ली दिल त क त एल ली
हो, ले लिया, दिल तक तो मेरा ले लिया
की वो क्या बेचारा ले गया, हाय
की वो क्या बेचारा ले गया, ले गया
तूने दिल तक तो मेरा ले लिया

मेरे सामने ही कोई बेगाना
मेरे सामने ही कोई बेगाना
की रूप का नज़ारा ले गया, हाय
की रूप का नज़ारा ले गया, हाय
तू जलता है क्यूँ रे, दीवाने?
दीवाने, तू जलता है क्यूँ रे, दीवाने?
की वो क्या तुम्हारा ले गया, हाय?
की वो क्या तुम्हारा ले गया, ले गया?
तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ

ओ, इसे मेरे ही तू नाम लगा दे
इसे मेरे ही तू नाम लगा दे
जवानी तेरे किस काम की?
इसे मेरे ही तू नाम लगा दे
जवानी तेरे किस काम की?
दिल लेगा कोई मेरा दिलवाला
ये बात नहीं तेरे वस की
आज हुस्न का जलवा दे-दे
आज हुस्न का जलवा दे-दे
तो कल से मैं तौबा कर लून, हाय
तो कल से मैं तौबा कर लून, हाय
साल 17 संभाला इसे मैने
हो, मैने, साल 17 संभाला इसे मैने
रे, ऐसे-कैसे टुजे सौंप डून, हाय
रे, ऐसे-कैसे टुजे सौंप डून, सौंप डून
तेरे हाथों में पहना के चूड़ियाँ

तेरे होंतों से लिपट जाऊं, सजनी
मैं सुर्खी का रंग बनके, हाय
तेरे होंतों से लिपट जाऊं, सजनी
मैं सुर्खी का रंग बनके
तेरे जैसे कई
तेरे जैसे कई लूट गए कुंवारे
पायल मेरी जब छनके
जब छनके
गोरा रंग ना किसी का होए
गोरा रंग ना किसी का होए
की सारा जाग बैरी हो जाए, हाय
सारा जाग बैरी हो जाए, हाय
सारे जाग से निपाट लून अकेली
अकेली, सारे जाग से निपाट लून अकेली
की पहले तू जो मेरा हो जाए, हाय
की पहले तू जो मेरा हो जाए, हाय

हो, छ्चोड़ो झगड़े, मिला लो दिल को
ना रहो ऐसे टन-टन के, हाय
ना रहो ऐसे टन-टन के, हाय
ना रहो ऐसे टन-टन के, हाय
तेरे घर में उजाला कर दे
तेरे घर में उजाला कर दे
तू ले जेया इसे दूल्हा बनके, हाय
ले जेया इसे दूल्हा बनके, हाय

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Varma Malik

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi, Asha Bhosle and Laxmikant Pyarelal

View Profile