Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar and Laxmikant Pyarelal - Chala Bhi Aa Aaja Rasiya

चला भी आ आजा रसिया
ओ जाने वाले आ जेया
तेरी याद सताए
ख्वाबो का घरौदा
कही टूट ना जाए
जाने वाले आ जेया
तेरी याद सताए
ख्वाबो का घरौदा
कही टूट ना जाए
चला भी आ आजा रसिया
ओ जाने वाले आ जेया
तेरी याद सताए
ख्वाबो का घरौदा
कही टूट ना जाए

मुरझा चले है
अरमान सारे
धुंधला गए है
सभी उजाले नज़ारे
कैसे जीनगी घमो के सहारे
तरसी निगाहे मेरी
तुझको सदा दे
तुझको पुकारे
चला भी आ आजा रसिया
बैठी हूँ मैं
कब से तेरी आस लगाए
जाने वाले आ जेया
तेरी याद सताए

इतना बता जेया
तेरे दिल में क्या है
लेक दो राहे पे
बिछड़ना बुरा है
इस ज़िंदगी का
तू ही आसरा है
क्या वो खाता है
जिसपे खफा है
जिसकी सज़ा है
चला भी आ आजा रसिया
दिल तो गया मेरा
कही जान ना जाए
जाने वाले आ जेया
तेरी याद सताए
चला भी आ
ऊओ, ऊ

मेरी लगान को
कहा तूने जाना
हर साँस मेरी
तेरा ही तराना
ये ज़िंदगानी क्या है
तेरी कहानी है
तेरा ही फसाना
तेरा मेरा वो है रिश्ता
के टूटे जो बालाएँ
तो भी टूट ना पाए
टूटे जो बालाएँ
तो भी टूट ना पाए
टूटे जो बालाएँ
तो भी टूट ना पाए
टूटे जो बालाएँ
तो भी टूट ना पाए

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar and Laxmikant Pyarelal

View Profile