Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor and Kalyanji Anandji - Ek Padosan Peechhe Pad Gayi [With Dialogue]

एक पड़ोसन पीछे पड़ गयी
एक पड़ोसन पीछे पड़ गयी
जंगली जिसका नाम
जंगली जिसका नाम
प्यार मोहब्बत क्या समझाए
इसको राम और श्याम
के तेरी मेरी नहीं निभनी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी

जा मैं न तेरी मधुमती
न धन्नो मेरा नाम
होय धन्नो
जा मैं न तेरी मधुमती
न धन्नो मेरा नाम
दिल भी देना दर्द भी लेना
ये नहीं मेरा काम
के तेरी मेरी नहीं निभनी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी

होय
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
होय दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न
दे रे न
होय
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न

मैं था िक आज़ाद मुसाफिर
गया देखने मिला
होय गया देखने मिला
गया देखने मिला
होय होय लगी हुई थी उस मेले में
आई मिलन की बेला
होय आई मिलन की बेला
होय आई मिलन की बेला
जिसमें काम करे ठी बनो
यारो मानो या न मानो
ऐसी गोरी चिट्ठी छोड़ी
नाज़ुक नाज़ुक बांस की चोरी
ऐसी गोरी चिट्ठी छोड़ी
चिट्ठी छोड़ी ऐसी गोरी
गोरी गोरी चिट्ठी छोड़ी
कैसे करून मैं जोरा जोरि
ले गयी रे दिल मेरा चोरी चोरी
होय होय चोरी चोरी
बनो बनो कहके यारों
होय बनो बनो कहके यारों
फिरूं मैं सुबहो शाम
के तेरी मेरी
के तेरी मेरी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी

जा मैं न तेरी मधुमती
न धन्नो मेरा नाम
दिल भी देना दर्द भी लेना
ये नहीं मेरा काम
के तेरी मेरी नहीं निभनी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी

हरिद्वार में गंगा देखि
और दिल्ली में जमुना
दिल्ली में जमुना
दिल्ली में जमुना
लेकिन वो एक फिल्म थी
जिसमें जा अटका मन अपना
अटका मन अपना
हो अटका मन अपना
जिसके हीरो था अलबेला
जैसे हरी छैल का खेला
जालिम दिल में आग लगाए
ज़ुल्फ़ें नाछे बिखराये
कारे कारे मतवारे
मतवारे कारे कारे
कारे कारे मतवारे
मैं तो जियावा हरि हरि
होय होय हारि हारी
मैं हूँ उसकी लालपरी
हो हो हो हो हो
मैं हूँ उसकी लालपरी
और वो मेरा गुलफ़ाम
के तेरी मेरी
के तेरी मेरी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी

एक पड़ोसन पीछे पड़ गयी
जंगली जिसका नाम
प्यार मोहब्बत क्या समझाए
इसको राम और श्याम
के तेरी मेरी नहीं निभनी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी

दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न
दे रे न
होय
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न

चली मिलान को एक जुगनू से
जोगन नदिया पार
चली मिलान को एक जुगनू से
जोगन नदिया पार
जोगन नदिया पार
हो दीवानी का दीवाने से
हुआ अनोखा प्यार
हो दीवानी का दीवाने से
होय हुआ अनोखा प्यार
हो अनोखा प्यार
बाबुल मेरा दे आया है
शादी का पैग़ाम
अरे उससे पहले ले भागेगा
तुझको गोपी राम
उड़न खटोले पे उडते जाएँ
गाते एक तराना
होय
मैं जब छेड़ूँ साज़ अपना
तू आवाज़ मिलाना
हो हो हो
बोल कहाँ का ऐसा है तू
कोहिनूर का टुकड़ा
अरे नए दौर के देवदास का
देखो तो ये मुखड़ा
जा रे जा फूटपाथ पे तुझको
हो हो हो हो
अरे जा रे जा फूटपाथ पे तुझको
कर दूँगी नीलाम
के तेरी मेरी
के तेरी मेरी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी
होय एक पड़ोसन पीछे पड़ गयी
जंगली जिसका नाम
प्यार मोहब्बत क्या समझाए
इसको राम और श्याम
के तेरी मेरी नहीं निभनी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
के तेरी मेरी नहीं निभनी
नहीं नहीं
के तेरी मेरी नहीं निभनी
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न
दे रे न रे दे रे न रे दे रे न

Written by:
ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor and Kalyanji Anandji

View Profile