Mika Singh - 440 Volt

हाय दिल मेरा जैसे कोई डिश ऐन्टेना था
फ्री कभी कोई चैनल चलते ही न था
जुड़े न थे वायर कहीं सिग्नल ही ना था
हरयाणा मेरे लिए अर्जेंटीना था
दिल को मेरे जाने तूने कैसी दी ट्रैक्शन
अब दिल के टीवी में है तेरा ही रेफ्लेक्शन
कोण जाने तेरा मेरा कैसा है कनेक्शन
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
छूणे से तेरे छूणे से तेरे छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे

सपने मैंने जो डाले सर्चिंग पे
तेरे पे ही सेटिंग हुई
हाँ सेटिंग हुई सेटिंग हुई सेटिंग हुई
दुआ है एक मैं फिर हम दोनों
मुझे एहि वेटिंग हुई
हाँ वेटिंग हुई वेटिंग हुई वेटिंग हुई
वेटिंग हुई वेटिंग हुई वेटिंग हुई
देखूँ तुझे तोह होता हूँ
मैं जाने क्यों अटेंशन
ओ बोले तू जो थैंक यू तोह मैं भी बोलूँ मेंशन
कौन जाने कैसा तेरा मेरा है कनेक्शन
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
छूणे से तेरे छूणे से तेरे छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
होय होय होय होय होय
जागूँ मैं टीवी देखउँ रातों को
गाणे सीखूँ तेरे लिए
हाँ तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए
यह बतला कैसे कैसे और क्या क्या
सोचे तू भी मेरे लिए
हाँ मेरे लिए मेरे लिए मेरे लिए
हो मेरे लिए मेरे लिए मेरे लिए
हो तू है राशन कार्ड मेरा
तू ही मेरा राशन
ओ चोरि तेरे हुस्न पे मैं खुद को देता भाषण
कौण जानणे कैसा तेरा मेरा है कनेक्शन
लग गए लग गए
लग गए लग गए लग गए लग गए
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
छूणे से तेरे छूणे से तेरे छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे
लग गए ४४० वाल्ट छूणे से तेरे

Written by:
IRSHAD KAMIL, SHEKHAR RAVJIANI, VISHAL DADLANI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mika Singh

Mika Singh

View Profile