Lata Mangeshkar - Aaja Piya Tohe Pyar Doon

आजा पिया तोहे प्यार दूँ गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास
किसलिए किसलिए
ओहो हो
आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास
किसलिए किसलिए
हो आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

जल चूके हैं बदन कई पिया इसी रात में
थके हुए इन हाथों को दे दे मेरे हाथ में
हो सुख मेरा ले ले मैं दुःख तेरे ले लूँ
सुख मेरा ले ले मैं दुःख तेरे ले लूँ
मैं भी जिऊँ तू भी जिए
हो
आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

होने दे रे जो ये जुल्मी हैं पथ तेरे गाँव के
पलकों से चुन डालूंगी मैं काँटे तेरे पाँव के
हो
लट बिखराए चुनरिया बिछाए
लट बिखराए चुनरिया बिछाए
बैठी हूँ मैं तेरे लिए
हो
आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास
किसलिए किसलिए
हो
आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ
अपनी तो जब अँखियों से बह चली धार सी
खिल पड़ी वही एक हँसी पिया तेरे प्यार की
हो
मैं जो नहीं हारी सजन ज़रा सोचो
मैं जो नहीं हारी सजन ज़रा सोचो
किसलिए किसलिए
हो
आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास
किसलिए किसलिए
हो
आजा पिया

Written by:
Majrooh Sultanpuri, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find