Lata Mangeshkar - Aaja Re Tera Ek Sahara

ओ ओ ओ
आजा रे तेरा एक सहारा
आजा रे तेरा एक सहारा
कोई ये न कहे मेरा कोई नहीं
आजा रे तेरा एक सहारा

जाते जाते याद करो बाते इक़रार की
मुड़ते ही भूल गए कस्मे वो प्यार की
जाते जाते याद करो बाते इक़रार की
मुड़ते ही भूल गए कस्मे वो प्यार की
सजना वो सारा वादा कहा है तुम्हारा
आजा रे तेरा एक सहारा
कोई ये न कहे मेरा कोई नहीं
आजा रे तेरा एक सहारा

सब कहे देख गोरी मुखड़े को मोड़ ले
किसी और सामने से पप्पियों को जोड़ ले
सब कहे देख गोरी मुखड़े को मोड़ ले
किसी और सामने से पप्पियों को जोड़ ले
पर में लगाऊ कैसे दिल को दुबारा
आजा रे तेरा एक सहारा
कोई ये न कहे मेरा कोई नहीं
आजा रे तेरा एक सहारा

रोऊ जो पुकार के में हाय कैसी रीत है
कोई कहे ये हसि है कोई कहे गीत है
रोऊ जो पुकार के में हाय कैसी रीत है
कोई कहे ये हसि है कोई कहे गीत है
तेरे बिना कौन जाने दर्द हमारा
आजा रे तेरा एक सहारा
कोई ये न कहे मेरा कोई नहीं
आजा रे तेरा एक सहारा

Written by:
Majrooh Sultanpuri

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile