Lata Mangeshkar, Sachin Gupta and एस पी बालसुब्रमण्यम - Aaja Shaam Hone Aaee [Lofi]

आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई (ओ नो)
तू चल मैं आई
आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई (नो नो)
तू चल मैं आई

बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी
गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी
आती हूँ थोड़ा सा धीरज धरो (हा)
लगा दूंगी मैं प्रेम की फिर झड़ी
हो उतनी ही दूर है तू
जितनी करीब है
तेरे मेरे प्यार का
किस्सा अजीब है
धत तेरे की
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई
My god
तू चल मैं आई
बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी
चली आओ अब शाम ढलने लगी
मेरे दिल में कितनी उमंगे भरी
तुम्हें मैं बताती हूँ आकर अभी
हा हा मेरा जादू चल गया
तेरा चेहरा खिल गया
पीछे पीछे मैं चली
आगे आगे तू चला
धत तेरे की
तो कर दो सब को तुम goodbye
मैंने प्यार किया मैं आई
कर दो सब को तुम goodbye
मैंने प्यार किया मैं आई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई
Make it fast
तू चल मैं आई
Oh come on

Written by:
Raamlaxman, Dev Kohli

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar, Sachin Gupta and एस पी बालसुब्रमण्यम

View Profile