Lata Mangeshkar and आदिनाथ मंगेशकर - Aao Bachcho Tumhen Dikhayen

आओ बच्चो तुम्हे दिखाए झाँकी हिन्दुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
आओ बच्चो तुम्हे दिखाए झाँकी हिन्दुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम

ये है अपना राजपूताना नाज़ इसे तलवरो पे
इसने सारा जीवन कटा बरच्ची तीर कतारो पे
यह प्रताप का वतन पाला है आज़ादी के नारो पे
कूद पड़ी थी यहा हज़ारो पद्‍मिनिया अंगारो पे

बोल रही है कन कन से कुर्बानी राजस्थान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम

देखो मुल्क मराठों का यह यहा शिवाजी डोला था
मुघलो की ताक़त को जिसने तलवरो पे टोला था
हर पर्वत पे आग लगी थी हर पत्थर एक शोला था
बोली हर हर महादेव की बच्चा बच्चा बोला था

शेर शिवाजी ने रखी थी लाज हमारी शान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम

जलियान वाला बाग यह देखो यहा चली थी गोलिया
यह मत पूछो किसने खेली यहा खून की होलिया
एक तरफ बंदुके दान दान एक तरफ थी टोलिया
मरनेवाले बोल रहे थे इनक़लाब की बोलिया

यहा लगा दी बहनो ने भी बाजी अपनी जान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
आओ बच्चो तुम्हे दिखाए झाँकी हिन्दुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम वन्दे मातरम

Written by:
HEMANT KUMAR, MANIAN PRADEEP

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and आदिनाथ मंगेशकर

View Profile