Tabish Pasha - Adhoora

तेरी यादे आते जाते
पूछे तेरा पता
आँखे मेरी है आँसू तेरे
भूलु कैसे पता
था वादा तेरा ना होंगे जुदा
ना वो सुबह गयी ना आई सुबह
मिटा दे मुझे
या मिट मुझ में जा
अधूरा लगे तेरे बिना
तेरे बिना…
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहा तेरे बिना
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहा तेरे बिना

फिर सजाते नही बीते पल
आँखे रहती है नम आज-कल
आके एक बार लग जा गले
तुझसे मिलने को करता है मॅन
बुला ले मुझे या आ तू ही जा
अधूरा लगे तेरे बिना
सता दे मुझे दे मुझको रुला
अधूरा लगे तेरे बिना
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहा तेरे बिना
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, अधूरा मैं
अधूरा, ये जहा तेरे बिना

Written by:
SHRAVAN PUNDIR, TABISH PASHA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Tabish Pasha

View Profile