Lata Mangeshkar and Kishore Kumar - Ankhon Mein Kajal Hai

आँखों में काजल है
काजल में हम्म मेरा दिल है
हम्म आ आ हा
आँखों में हम्म काजल है
काजल में हो मेरा दिल है
आँखों में काजल है
काजल में दिल है
चलो दिल में बिठाके तुम्हे
तुमसे ही प्यार किया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हे
तुमसे ही प्यार किया जाये
बालों में खुशबू है
खुशबू में तू ही तू है
बालों में खुशबू है
खुशबू में तू है
चलो फूलो के तले
कहीं बाहो का हार किया जाय
चलो फूलो के तले
कहीं बाहो का हार किया जाय

तुम तोह हो मेरी बहार
मेरी नजर में खिलो
कलियों से मिलके सनम
फिर आके हमसे मिलो
ऐसे तेरे नैना लड़े जैसे कोई नशा चढ़े
हाय बिन्दिया हसे चली जाये
तेरी बिंदिया दर्पण है
दर्पण में साजन है
तेरी बिंदिया दर्पण है
दर्पण में सजन
चलो बिन्दिया से लेके
तुम्हे दिल में उतार लिया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हे
तुमसे ही प्यार किया जाये

कैसा है अपना मिलन
कैसी मुलाकात है
जैसे अदा में मेरी
कोई नयी बात है
बनी रहे अदा तेरी
सदा रहे वफ़ा मेरी
ऐसे ही ये जीवन बीत जाये
जीवन क्या हे चाहत है
चाहत क्या हम्म जीवन है
जीवन क्या चाहत है
चाहत क्या जीवन है
चलो सारे जीवन का
यही मिलके इकरार किया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हे
तुमसे ही प्यार किया जाये
आँखों में हे काजल है
काजल में हम्म मेरा दिल है
आँखों में काजल है
काजल में दिल है
चलो दिल में बिठाके तुम्हे
तुमसे ही प्यार किया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हे
तुमसे ही प्यार किया जाये

Written by:
Majrooh Sultanpuri, Roshan Rajesh

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Kishore Kumar

View Profile