Asha Bhosle - Asha Gai Usha Gai

आशा गयी उषा गयी
मैं ना गयी मैं ना गयी
आशा गयी उषा गयी
मैं ना गयी मैं ना गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

हो दुल्हन बनके मैने पहने कल कंगना
अरे हो तन मन डोला घूँघट खोला जब सजना
दुल्हन बनके मैने पहने कल कंगना
तन मन डोला घूँघट खोला जब सजना
सब था झूठा सपना टूटा जब आँख सबेरे खोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

हो मेरे द्वारे पे कब बाजेगी शहनाई
हो कब आएगा मेरा दूल्हा हरजाई
मेरे द्वारे पे कब बाजेगी शहनाई
कब आएगा मेरा दूल्हा हरजाई
धड़के छतिया मेरी अँखिया मैं हसते हसते रोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

हो पी से मिलके जब तू आए सुन बहना
अरे हो कैसे बीती रतिया बतिया सब कहना
पी से मिलके जब तू आए सुन बहना
कैसे बीती रतिया बतिया सब कहना
मत शरमाना सब बतलाना हुई कैसी आँख मिचोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी
मैं ना गयी मैं ना गयी
आशा गयी उषा गयी
मैं ना गयी मैं ना गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

Written by:
ANAND BAKSHI, RAHUL DEB BURMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle

Asha Bhosle

View Profile