Hero And King Of Jhankar Studio and Mahendra Kapoor - Aur Nahin Bas Aur Nahin [Jhankar Beats]

और नहीं बस और नहीं
ग़म के प्याले और नहीं
और नहीं बस और नहीं
ग़म के प्याले और नहीं
दिल में जगह नहीं बाकी
रोक नजर अपनी साकी
और नहीं बस और नहीं
ग़म के प्याले और नहीं
और नहीं बस और नहीं

सपने नहीं यहाँ तेरे
अपने नहीं यहाँ तेरे
सपने नहीं यहाँ तेरे
अपने नहीं यहाँ तेरे
सच्चाई का मोल नहीं
चुप हो जा कुछ बोल नहीं
प्यार प्रीत चिल्लायेगा
तो अपना गला गंवाएगा
पत्थर रख ले सीने पर
कसमें खा ले जीने पर
कसमें खा ले जीने पर
गौर नहीं है और नहीं
परवानो पर गौर नहीं
आँसू आँसू ढलते हैं
अंगारों पर चलते हैं तो
और नहीं बस और नहीं

आ आ आ आ

कितना पढूँ जमाने को
कितना गढूं जमाने को
कितना पढूँ जमाने को
कितना गढूं जमाने को
कौन गुणों को गिनता है
कौन दुखो को चुनता है
हमदर्दी काफूर हुयी
नेकी चकनाचुर हुयी
जी करता बस खो जाऊं
कफ़न ओढ़कर सो जाऊं
कफ़न ओढ़कर सो जाऊं
दौर नहीं ये और नहीं
इंसानो का दौर नहीं
फर्ज यहाँ पर फर्जी है
असली तो खुदगरजी है तो
और नहीं बस और नहीं
ग़म के प्याले और नहीं
और नहीं बस और नहीं

बीमार हो गयी दुनिया
बेकार हो गयी दुनिया
मरने लगी शर्म अब तो
बिकने लगे सनम अब तो
यह रात है नजारो की
गैरो के साथ यारो की
तो जी है भिगाड दूँ सारी
दुनिया उजाड़ दूँ सारी
दुनिया उजाड़ दूँ सारी
जोर नहीं है ज़ोर नहीं
दिल पे किसी का ज़ोर नहीं
कोई याद मचल जाए
सारा आलम जल जाए तो
और नहीं बस और नहीं
ग़म के प्याले और नहीं
और नहीं बस और नहीं

Written by:
Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio and Mahendra Kapoor

View Profile