गोविंदा, Kumar Sanu and Chunky Pandey - Bade Kaam Ka Bander

मेहरबान कदरदन साहिबां
जो लोग चोरी करते हैं
सीना ज़ोरी करते हैं
टोपी पहन के धोका देते हैं
और पैसा लेकर जान लेते हैं
उनसे तो भला मेरा बंदर हैं
जो अपना और अपने उस्तादो का पेट भरता हैं
और चैन की जिंदगी बसर करता हैं
तो बच्चा लोग बजाओ मेरे बंदर के नाम पे ताली

बड़े काम का बंदर
बड़े काम का बंदर
मारे तो धार्मिंदर
हे नाचे तो जितेंदर
रोए तो राजेंदर
गौर से देखो हर hero की खूबी इसके अंदर
जो दे उसका भी भला जो ना दे उसका भी भला
जो दे उसका भी भला जो ना दे उसका भी भला
जो दे उसका भी भला जो ना दे उसका भी भला
जो दे उसका भी भला जो ना दे उसका भी भला
बड़े काम का बंदर
बड़े काम का बंदर
ए मारे तो धार्मिंदर
हे नाचे तो जितेंदर
रोए तो राजेंदर
गौर से देखो हर hero की खूबी इसके अंदर

तावीज़ बंदर के सात बाल का तावीज़
एक बाल सीर का एक eyebrow का एक मूच्च का एक दादी का
एक छाती का एक पेट का एक gate का बाकी इधर उधर का है
मगर बुन्नू
मुननू
Public के दिल में सवाल आता हैं
क्या बे
यह तावीज़ किस किस कम आता हैं
अभी बताता हैं

जो लड़की से शरमाता हैं शादी से घबराता हैं
जोरू सामने आते ही सर जिसका झुक जाता हैं
मेरा यह तावीज़ पहेंकर जवान मर्द बन जाता हैं

भूक यह जागता हैं नींद यह बढ़ता हैं
दर्द ये मिटाता है काम ये बनता है
नौकरी दिलाता हैं lottery लगता हैं

हे हे अच्छे number से बच्चा pass हो जाता हैं
आता है कितने कम एक रुपया हैं दम
वो भी महँगाई बढ़ जाने की वजह से
वरना आठ आना था ना मुननू
हा बुन्नू

जो ले उसका भी भला जो ना ले उसका भी भला
जो ले उसका भी भला जो ना ले उसका भी भला
जो ले उसका भी भला जो ना ले उसका भी भला
जो ले उसका भी भला जो ना ले उसका भी भला
बड़े काम का बंदर
बड़े काम का बंदर
मारे तो धार्मिंदर
हे नाचे तो जितेंदर
रोए तो राजेंदर
गौर से देखो हर hero की खूबी इसके अंदर

बुन्नू
मुननू
हमने दुनिया को तावीज़ दिया
दिया
मगर बंदर ने हमारे लिए क्या किया
क्या किया हम्म
बाप ने हमें घर से निकाला
निकाला
बंद किया किस्मत का ताला
ताला
छीन लिया मूह से नीवाला
नीवाला
बन के बाप बंदर ने पाला
पाला
अब बोलो बच्चो बंदर अच्छा के बाप अच्छा
बंदर

लौट चलो घर लड़लो
लौट चलो घर लड़लो
बिनती मेरी मान लो
तुम ही मेरी आँखों के तारे
तुम ही हो जीने के सहारे
हाल-ए-दिल मेरा जान लो
लौट चलो घर लड़लो
लौट चलो घर लड़लो

घर की खिड़कियाँ तुम्हे पुकारे
ढूँढ रही तुमको दीवारें
कहा गयी मेरे घर की बहारें
इज़्ज़त ना नीलम करो
लौट चलो मेरे लड़लो
लौट चलो मेरे लड़लो

तोड़ा नही टला हैं डाका नही डाला हैं
चोरी नही की हैं मेहनत से कमाया हैं
धनदा यह जमाया हैं मुश्किल से कुछ पाया हैं
जीना हमको आया है है आया हा हा है
मुननू ज़रा ढूंड तो रे सुरर कौनसा था रे

हा जो ले उसका भी भला जो ना ले उसका भी भला
जो ले उसका भी भला जो ना ले उसका भी भला
बापू तेरे प्यार से भर आया मेरा भी गला
बापू तेरे प्यार से भर आया मेरा भी गला
अच्छा हैं जो मान गये वरना तो कट जाता गला
अच्छा हैं जो मान गये वरना तो कट जाता गला

Written by:
BAPPI LAHIRI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

गोविंदा, Kumar Sanu and Chunky Pandey

View Profile