Asha Bhosle - Bagh Mein Kali Khili

बाग़ में कली खिली बगिया महकी पर हाय रे
अभी इधर भँवरा नहीं आया
राह में नज़र बिची बहकी बहकी और बेवजह
घड़ी घड़ी ये दिल घबराया हाय रे
क्यों न आया क्यों न आया क्यों न आया

बैठे हैं हम तो अरमाँ जगाये
सीने में लाखों तूफ़ाँ छुपाये
मत पूछ मन को कैसे मनाया
बाग़ में बाग़ में कली खिली बगिया महकी पर हाय रे
अभी इधर भँवरा नहीं आया
राह में नज़र बिची बहकी बहकी और बेवजह
घड़ी घड़ी ये दिल घबराया हाय रे
क्यों न आया क्यों न आया क्यों न आया

सपने जो आये तड़पाके जाये
दिल की लगी को दहकाके जाये
मुश्किल से हम ने हर दिन बिताया
बाग़ में बाग़ में कली खिली बगिया महकी पर हाय रे
अभी इधर भँवरा नहीं आया
राह में नज़र बिची बहकी बहकी और बेवजह
घड़ी घड़ी ये दिल घबराया हाय रे
क्यों न आया क्यों न आया क्यों न आया

इक मीठी अगनी में जलता है तन मन
बात और बिगड़ी आया जो सावन
बचपन गँवाके मैं ने सब कुछ गँवाया
बाग़ में बाग़ में कली खिली बगिया महकी पर हाय रे
अभी इधर भँवरा नहीं आया
राह में नज़र बिची बहकी बहकी और बेवजह

Written by:
SHAILENDRA, Salil Chowdhury

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle

Asha Bhosle

View Profile