Lata Mangeshkar - Balma Anadi

बलमा अनाड़ी
माँगा दे घोडा गाडी
के तेरे संग हाय
मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी
माँगा दे घोडा गाडी
के तेरे संग हाय
मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो

थक गयी मैं तो जी
पानी भर भर के
थक गयी मैं तो जी
पानी भर भर के
तेरे सारे घर की
ग़ुलामी कर कर के
ग़ुलामी कर कर के
सलामी कर कर के
बलमा अनाड़ी
माँगा दे घोडा गाडी
के तेरे संग हाय
मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो

सारा सारा दिन बैठी
चूल्हा जलाऊं मैं
ओ सारा सारा दिन
बैठि चूल्हा जलाऊं मैं
गोरे गोरे हाथों से
झाडू लगाऊं मैं
गोरे गोरे हाथों से
झाडू लगाऊं मैं
इससे तो अच्छा के
हाय मर जाऊं मैं
इससे तो अच्छा के
हाय मर जाऊं मैं
हाय मर जाऊं मैं
हाय मर जाऊं मैं
बलमा अनाड़ी
माँगा दे घोडा गाडी
के तेरे संग हाय
मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो

जबसे बेदरदी बियाह
के मुझे लाया

जबसे बेदरदी बियाह
के मुझे लाया
कभी संग अपने न
सिनेमा दिखाया
न सिनेमा दिखाया
न लेमन पिलाया
बलमा अनाड़ी
माँगा दे घोडा गाडी
के तेरे संग हाय
मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो

Written by:
Madan Mohan, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile