Lata Mangeshkar and Kishore Kumar - Chand Churake Laya Hoon Film [Edited]

चाँद चुरा के लाया हूँ
चाँद चुरा के लाया हूँ
चल बैठें church के पीछे
हो ना कोई देखे, ना पहचाने
बैठें पेड़ के नीचे
अरे चल बैठें church के पीछे

कल बापू जाग गये थे
तो

मेरी लाज की सोचो
कल बापू जाग गये थे
मेरी लाज की सोचो

अरे जो होना था कल हुआ था
आज तो आज की सोचो

जाग गये तो
जागने दो ना
अच्छा
हाँ

तो फिर चल बैठें church के पीछे
हो हो चाँद चुरा के लाई हू
चाँद चुरा के लाई हू
चल बैठें church के पीछे

चल दरिया पर कश्ती लेकर दूर कहीं बह जाएँ
चल दरिया पर कश्ती लेकर दूर कहीं बह जाएँ

हो ढूँढ न पाएं बस्ती वाले साहिल से कह जाएँ
बोल दिया तो
बोलने दो ना
अच्छा
हाँ

तो फिर चल बैठे church के पीछे
अरे चाँद चुरा के लाया हूँ
चाँद चुरा के लाया हूँ
चल बैठें church के पीछे

हो ना कोई देखे, ना पहचाने
बैठें पेड़ के नीचे
हो चल बैठे church के पीछे हो

चाँद चुरा के लाया हूँ (चाँद चुरा के लाई हू)
चाँद चुरा के लाया हूँ (चाँद चुरा के लाई हू)
चल बैठे church के पीछे (चल बैठे church के पीछे)

Written by:
GULZAR, RAHUL DEV BURMAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Kishore Kumar

View Profile