Asha Bhosle - Chhod Meri Baiyan

अह छोड़ मेरी बैयाँ बलम बेईमान
छोड़ मेरी बैयाँ बलम बेईमान
आते जाते देख लेगा कोई
छुई मुई जैसी नन्ही सी मेरी जान
छुई मुई जैसी नन्ही सी मेरी जान
आते जाते देख लेगा कोई
छोड़ मेरी बैयाँ

आ हा निकली थी लेने बलम बगिया से फूल
निकली थी लेने बलम बगिया से फूल
बातों बातों में तेरी रह गयी भूल
ओ ओ ओ
हाय रे में आयी कहा छूटा घर मेरा वहाँ
उड़ती है दूर जहा रेत भरी धूल
हाय रे में आयी कहा छूटा घर मेरा वहाँ
उड़ती है दूर जहा रेत भरी धूल
लागे डर मुझको यहाँ हाय हाय हाय हाय
छोड़ मेरी बैयाँ छोड़ मेरी बैयाँ बलम बेईमान
आते जाते देख लेगा कोई
छोड़ मेरी बैयाँ

उह तपती है राह सनम जलते है पाँव
तपती है राह सनम जलते है पाँव
अम्बुवा के पेड़ तले ठण्डी है छाँव
ओ रस्ते के बीच खड़ी तू क्यों उलझन में पड़ी
लोगो की नज़र बुरी जलता है गाव
जाने क्या कह दे कोई हाय हाय हाय
छोड़ मेरी बैयाँ छोड़ मेरी बैयाँ बलम बेईमान
आते जाते देख लेगा कोई
छुई मुई जैसी नन्ही सी मेरी जान
आते जाते देख लेगा कोई
छोड़ मेरी बैयाँ

Written by:
SHAILENDRA, Kishore Kumar

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle

Asha Bhosle

View Profile