Udit Narayan and Alka Yagnik - Chora Fisal Gaya

जब से देखा है तुझे साजन साजन
तू ही है मेरे दिल की धड़कन धड़कन
जब से देखा है तुझे साजन साजन
तू ही है मेरे दिल की धड़कन धड़कन
मैं था शर्मिला मैं था शर्मिला
पर जाने कब और क्यू कैसे हाए तेरी हर अदा पर यह
छोरा फिसल गया हे छोरा फिसल गया

जब से देखा है तुझे साजन साजन
तू ही है मेरे दिल की धड़कन धड़कन
मैं थी शर्मीली मैं थी शर्मीली
पर जाने कब और क्यू कैसे हाए तेरी हर अदा पर यह
छोरी फिसल गयी हा छोरी फिसल गयी

ना ना करते करते मैं इकरार कर बैठा
तू जीती मैं आख़िर तुझसे प्यार कर बैठा
हे हे ना ना करते करते मैं इकरार कर बैठा
तू जीती मैं आख़िर तुझसे प्यार कर बैठा
देख के तेरे यह सोलह सिंघर हाए ओ छोरी
छोरा फिसल गया अरे छोरा फिसल गया

जब से देखा है तुझे साजन साजन
तू ही है मेरे दिल की धड़कन धड़कन
मैं थी शर्मीली मैं थी शर्मीली
पर जाने कब और क्यू कैसे हाए तेरी हर अदा पर यह
छोरी फिसल गयी हा छोरी फिसल गयी

आ आ आ आ आ आ आ आ

कितना प्यार तुम्हे करते है हमने आज यह जाना
भूल के दुनिया का डर हमने तुमको साजन माना
हा कितना प्यार तुम्हे करते है हमने आज यह जाना
भूल के दुनिया का डर हमने तुमको साजन माना
तेरे प्यार मे हो गयी पागल हाए ओ मेरे
छोरे यह छोरी फिसल गयी हा छोरी फिसल गयी

जब से देखा है तुझे साजन साजन
तू ही है मेरे दिल की धड़कन धड़कन
मैं था शर्मिला मैं था शर्मिला
पर जाने कब और क्यू कैसे हाए तेरी हर अदा पर यह
छोरा फिसल गया अरे छोरा फिसल गया

हा जब से देखा है तुझे साजन साजन
तू ही है मेरे दिल की धड़कन धड़कन
मैं थी शर्मीली मैं थी शर्मीली
पर जाने कब और क्यू कैसे हाए तेरी हर अदा पर यह
छोरी फिसल गयी हा छोरी फिसल गयी
छोरा फिसल गया अरे छोरा फिसल गया

Written by:
HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SUDHAKAR SHARMA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Udit Narayan and Alka Yagnik

View Profile