Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mukesh - Dekho Mausam Kya Bahar Hai [Jhankar Beats]

देखो मौसम, क्या बहार है
सारा आलम, बेकरार है
ऐसे में क्यों हम, दीवाने हो जाये ना
देखो मौसम, क्या बहार है
सारा आलम, बेकरार है
ऐसे में क्यों हम, दीवाने हो जाये ना
छलकी छलकी, चाँदनी भी है
हल्की हल्की, बेखुदी भी है
ऐसे में क्यों हम, यहीं पर खो जाये ना
छलकी छलकी, चाँदनी भी है
हल्की हल्की, बेखुदी भी है
ऐसे में क्यों हम, यहीं पर खो जाये ना

गाती सी हर सांस में बजती सी शहनाईयाँ
साया दिल पे डालती तारों की परछाईयाँ
गाती सी हर सांस में बजती सी शहनाईयाँ
साया दिल पे डालती तारों की परछाईयाँ
हो झाँके चंदा आसमान से
छेड़े हमको जान जान के
ऐसे में क्यों हम यहीं पर खो जाये ना
देखो मौसम, क्या बहार है
सारा आलम, बेकरार है
ऐसे में क्यों हम, दीवाने हो जाये ना

दरिया की हर मौज में अरमानों का ज़ोर है
दिलवालों के गीत का हल्का हल्का शोर है
दरिया की हर मौज में अरमानों का ज़ोर है
दिलवालों के गीत का हल्का हल्का शोर है
हो लहरें डोलें झूम झूम के
साहिल का मुँह चूम चूम के
ऐसे में क्यों हम, दीवाने हो जाये ना
देखो मौसम, क्या बहार है
सारा आलम, बेकरार है
ऐसे में क्यों हम, दीवाने हो जाये ना

Written by:
Chitragupta, Majrooh Sultanpuri

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Hero And King Of Jhankar Studio, Lata Mangeshkar and Mukesh

View Profile
Lata - Mukesh Duet, Vol. 02 (Jhankar Beats) Lata - Mukesh Duet, Vol. 02 (Jhankar Beats)