Pankaj Udhas - Dil Ne Dhadkana

वो मेरा रौनक-ए-महफ़िल कहाँ हैं
मेरी बिजली मेरा हासिल कहाँ हैं
मुकाम उसका है दिल की खलबाटों में
खुदा जाने मुकाम-ए-दिल कहाँ हैं
ओ ओ ओ… ओ ओ ओ… आ आ आ… आ आ

जिस दिन से जुड़ा वो हुंसे हुए
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया
है चाँद का मुँह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छ्चोड़ दिया
तारों ने चमकना छ्चोड़ दिया

वो पास हमारे रहते थे
बेरूत भी भहार आ जाती थी
वो पास हमारे रहते थे
बेरूत भी भहार आ जाती थी
अब लाख भहारें आयें तो क्या
अब लाख भहारें आयें तो क्या
फूलों ने महकना छ्चोड़ दिया
फूलों ने महकना छ्चोड़ दिया
हैं चाँद का मुँह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छ्चोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया

हुमराह कोई साथी भी नहीं
अब याद कोई बाकी भी नहीं
हुमराह कोई साथी भी नहीं
अब याद कोई बाकी भी नहीं
अब फूल खिले ज़ख़्मों के क्या
अब फूल खिले ज़ख़्मों के क्या
आँखों ने बरसना छ्चोड़ दिया
आँखों ने बरसना छ्चोड़ दिया
है चाँद का मुँह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छ्चोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया

हुँने यह दुवा जब भी माँगी
तक़दीर बदल दे आए मालिक
हुँने यह दुवा जब भी माँगी
तक़दीर बदल दे आए मालिक
आवाज़ आई के अब हुँने
आवाज़ आई के अब हुँने
तक़दीर बदलना छ्चोड़ दिया
तक़दीर बदलना छ्चोड़ दिया
हैं चाँद का मुँह उतरा उतरा
तारों ने चमकना छ्चोड़ दिया
तारों ने चमकना छ्चोड़ दिया
जिस दिन से जुड़ा वो हुंसे हुए
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया
जिस दिन से जुड़ा वो हुंसे हुए
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया
इस दिल ने धड़कना छ्चोड़ दिया
हूँ हूँ हूँ… आ आ आ

Written by:
SHAKEEL BADAYUNI, PANKAJ UDHAS

Publisher:
Lyrics © Universal Music Publishing Group

Lyrics powered by Lyric Find

Pankaj Udhas

Pankaj Udhas

View Profile
Aafreen Vol. 1 Aafreen Vol. 1