Lata Mangeshkar - Do Ghoont Mujhe Bhi Pila De

हा हा हा हा हा हा

दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
हो, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
बालमा रे, ज़ालिमा
अरे अरे अरे अरे
आग पानी मैं लगा दे ज़रा सी
देख फिर होता है क्या
हो, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

गाऊंगी रे, नाचूंगी रे
तेरे लिए आज से मैं
आये शरम, लेकिन बलम
मर जाऊंगी लाज से मैं
गाऊंगी रे, नाचूंगी रे
तेरे लिए आज से मैं
आये शरम, लेकिन बलम
मर जाऊंगी लाज से मैं
बालमा रे, ज़ालिमा
अरे अरे अरे अरे
लाज का ये घूंघट उठा दे शराबी
देख फिर होता है क्या
हो, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

किस काम का ये जाम है
इसमें मज़ा वोह नहीं है
भर के भी यह ख़ाली सा है
इसमें नशा वो नहीं है
किस काम का ये जाम है
इसमें मज़ा वो नहीं है
भर के भी यह ख़ाली सा है
इसमें नशा वो नहीं है
साक़िया रे, साक़िया
अरे अरे अरे अरे
प्यार थोड़ा इस में मिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
हो, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

इस खेल का, इस मेल का
आये मज़ा खाक ऐसे
तडपे जिया ऐसे मेरा
बुलबुल कोई कैद जैसे
इस खेल का, इस मेल का
आये मज़ा खाक ऐसे
तड़पे जिया ऐसे मेरा
बुलबुल कोई कैद जैसे
सोनिया पे रंज़िया
अरे अरे अरे अरे, एक बार
एक बार, पहरा हटा दे शराबी
देख फिर होता है क्या
हो,दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
बालमा रे, ज़ालिमा
अरे अरे अरे अरे
आग पानी मैं लगा दे ज़रा सी
देख फिर होता है क्या
हो,दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म

Written by:
ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find