Lata Mangeshkar - Mere Do Naina Matware

मेरे दो नैना मतवारे किस के लिये
बेचैन हैं चाँद सितारे किस के लिये
भीगी है रात मेरे दिल के साथ
बरसा हो प्यार जैसे हो आ
मेरे दो नैना मतवारे किस के लिये
बेचैन हैं चाँद सितारे किस के लिये

हो रंग लाई है अजब ये, रंग लाई है अजब ये
शोख़ धड़कन प्यार की
है वही दुनिया मगर, है वही दुनिया मगर
हर बात लगती है नई
हो धड़कता दिल मेरा, मचलती हर अदा
धड़कता दिल मेरा
ये देखे नैन जलवे, आज पहली बार उल्फ़त के
हो आ, मेरे दो नैना मतवारे किस के लिये
बेचैन हैं चाँद सितारे किस के लिये

हो प्यार की नज़रें इनायत्, प्यार की नज़रें इनायत
जब से हम पर हो गईं
खुशनुमा ख़्वाबों में हँसकर
खुशनुमा ख़्वाबों में हँसकर
ज़िन्दगी यू खो गई
हो जवाँ हर ख़्वाब हो, ये दिल बेताब हो
जवाँ हर ख़्वाब हो
दीवाना कर ना देंगे, दो इशारे ये मोहब्बत के
हो आ, मेरे दो नैना मतवारे किस के लिये
बेचैन हैं चाँद सितारे किस के लिये

Written by:
ANJAAN, G S Kohli

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

View Profile