Mohammed Rafi - Duniya Na Bhaye Re

दुनिया ना भाए मोहे, अब तो बुला ले
दुनिया ना भाए मोहे, अब तो बुला ले
चरणों में, चरणों में तेरे
चरणों में, चरणों में
दुनिया ना भाए मोहे, अब तो बुला ले
दुनिया ना भाए मोहे, अब तो बुला ले
चरणों में, चरणों में तेरे
चरणों में, चरणों में

मेरे गीत मेरे संग सहारे
मेरे गीत मेरे संग सहारे
कोई ना मेरा संसार में
कोई ना मेरा संसार में
दिल के ये टुकड़े
दिल के ये टुकड़े कैसे बेच दूँ
दुनिया के बाज़ार में
दुनिया के बाज़ार में
मन के ये मोती रखियो तू सँभाले
मन के ये मोती रखियो तू सँभाले
चरणों में, चरणों में तेरे
चरणों में, चरणों में

सात सुरों के सातों सागर
सात सुरों के सातों सागर
मन की उमंगों से जागे
मन की उमंगों से जागे
तू ही बता आआआ
तू ही बता, मैं कैसे गाऊँ
बहरी दुनिया के आगे
बहरी दुनिया के आगे
तेरी ये बीना अब तेरे हवाले
तेरी ये बीना अब तेरे हवाले
चरणों में, चरणों में तेरे
चरणों में, चरणों में
दुनिया ना भाए मोहे, अब तो बुला ले
दुनिया ना भाए मोहे, अब तो बुला ले
चरणों में, चरणों में तेरे
चरणों में, चरणों में

Written by:
SHAILENDRA, RS SHANKAR SINGH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi

Mohammed Rafi

View Profile