Shankar Mahadevan, क. स. चित्रा and Shrini - Ek Bagiya Mein

हू ला ला ला हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ला
ओह हो हू ला ला ला
हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ल
एक बगिया में, रहती है, एक मैना
पूचहति है, के बोलो, क्या है, कहना
मेरा रंग, हसीन है क्या
मेरा अंग, हसीन है क्या
कभी पूच्छे तो, मेरा जवाब यही होगा
हू ला ला ला, हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ला
ओह हो हू ला ला ला
हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ला
एक है, रास्ता
रास्ते में, गाड़ी
आए गाड़ी में, है लड़की
मैने जो पूचछा, रंग सारी का
वो बोली, ढा.नाक जैसा
रिम झिम बरसे, जलती तपती
धरती पर जो कभी~ पानी
उठे धरती से, सोंधी सोंधी
खुश्बुओं की, थांके सुहानि
हू ला ला ला, हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ला

झूमे जेया, झूमे जेया
ज़िंदगी के फल कोई,
प्यार से, चखे तो, मीठे है
झूमे जेया, झूमे जेया
पांच्छियों के, सुर कोई
ध्यान से, सुने तो, मीठे है
कानों में,
हैं मेरे
सारी दुनिया की, आवाज़ें
उनसे बनी,
तस्वीरें काइ
झूमे जेया, झूमे जेया
राही तू, झूमे जेया
भूल जेया, परे.शानियाँ
रिम झिम बरसे, जलती तपती
धरती पर जो कभी पानी
उठे धरती से सोंधी सोंधी
खुश्बुओं की, धन.के सुहानि
हू ला ला ला, हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ला
ओह हो हू ला ला ला, हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ला
एक बगिया में, रहती है, एक मैना
पूचहति है, के बोलो, क्या है, कहना
मेरा रंग, हसीन है क्या
मेरा अंग, हसीन है क्या
कभी पूच्छे तो, मेरा जवाब यही होगा
झूमे जेया, झूमे जेया

जब तक है, जीवन में
यह सर्दी~ गर्मी~ यह हवा
झूमे जेया, झूमे जेया
दुनिया में, हर दिल को
है गीत, कोई, तो, मिला
गीतों में, है जिनके
प्यार सपनों की, दुनिया ही
उनको, मिलती हैं, राहें नयी
झूमे जेया, झूमे जेया
बादल जो है गरजा
दिल पे, बनी, पर.छ्चाइयाँ
रिम झिम बरसे जलती तपती
धरती पर जो कभी पानी
उठे धरती से सोंधी सोंधी
खुश्बुओं की धन.के, सुहानी
हू ला लाला, हू ला ला ला
हू ला ला ला ला ला ला ला ला
एक बगिया में रहती है एक मैना
ओह हो हू ला ला ला, हू ला ला

Written by:
JAVED AKHTAR, A R RAHMAN, Akhtar Javed

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Shankar Mahadevan, क. स. चित्रा and Shrini

View Profile